The first lunar eclipse of this year is going to take place today. The lunar eclipse which is going to be held on Friday is the shadow of the moon. Due to this, only dust will be seen on the moon. It will not be completely black. According to experts, dust will start appearing on the moon from 10 PM on Friday night.
इस साल का पहला चंद्रग्रहण आज लगने जा रहा है। शुक्रवार को लगने जा रहा चंद्रग्रहण चंद्रमा की उपच्छाया है। इस कारण चंद्रमा पर धूल नजर आएगी। वो पूरी तरह से काला नहीं होगा। विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार की रात को दस बजे से चंद्रमा पर धूल दिखाई देने लगेगा। वहीं राहु का भी चंद्रमा पर कोई प्रभाव नहीं होगा।